उम्र में लेखक के मित्र बाबू श्यामलाकांत लेखक से छोटे हैं। लेखक का नाम लीलाधर शर्मा पर्वतीय है और उनके मित्र का नाम बाबू श्यामलाकांत है। दोनों अभिन्न मित्र हैं।
Here answers may be is not in series Goto website for other solution
लेखक के मित्र बाबू श्यामलाकांत ने अपने घर में बच्चों की एक फौज खड़ी कर ली है। वे बहुत ही सीधे-सादे, परिश्रमी और ईमानदार व्यक्ति हैं। वे अपनी निजी जिंदगी में बहुत लापरवाह हैं। उनका परिवार बड़ा परिवार है। अपने अनियोजित परिवार के कारण उन्हें अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
Here answers may be is not in series Goto website for other solution
‘बच्चों की फ़ौज’ का अर्थ है कि बहुत बड़ा और अनियोजित परिवार। उनके दो लड़के काफ़ी बड़े हैं और दो काफ़ी छोटे, एक बड़ी लड़की की शादी का आयोजन किया है और तीन लड़कियाँ बहुत छोटी हैं। लेखक को वह परिवार बच्चों की फ़ौज’ इसलिए लगता है क्योंकि इतना बड़ा परिवार होने के कारण _ घर में हर समय कोई-न-कोई समस्या खड़ी रहती है।
Here answers may be is not in series Goto website for other solution
लेखक के मित्र का परिवार सुखी परिवार नहीं है क्योंकि उसके आमदनी के साधन सीमित हैं। बेटा बेरोज़गार है। सभी सदस्यों को पोषक आहार नहीं मिल पाता। मित्र की पत्नी दिन-भर काम में जुटी रहने के कारण अक्सर बीमार रहती है। बड़े परिवार में आए दिन कोई-न-कोई बीमार रहता है, जिसका इलाज ठीक से नहीं हो पाता।
Here answers may be is not in series Goto website for other solution