‘मुझे’ शब्द लेखक के लिए प्रयुक्त हुआ है। इसमें ‘भीड़’ से तात्पर्य जनसंख्या विस्फोट से है, जो कि हमारे देश की एक प्रमुख समस्या है। लेखक को अपने मित्र को इस तेज़ी से बढ़ रही जनसंख्या के बारे में बताने की इसलिए जरूरत नहीं है क्योंकि उन्होंने स्वयं अपने घर में बच्चों की बड़ी फौज खड़ी कर ली है। बड़े परिवार के कारण उन्हें कष्टों का सामना करना पड़ता है। इसीलिए लेखक को अपने मित्र को इस ‘भीड़’ का रहस्य बताने की ज़रूरत नहीं है। क्योंकि वह स्वयं इस विपदा को झेल रहे हैं।
Here answers may be is not in series Goto website for other solution
श्यामलाकांत को अपने घर में भीड़ के कारण अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उनके संसाधन कम होने के कारण बच्चों के पालन-पोषण, रहन-सहन, शिक्षा-दीक्षा और स्वास्थ्य की पूरी सुव्यवस्था नहीं हो पाती। परिणामस्वरूप घर में कोई-न-कोई बीमार रहता है, जिनका ठीक से इलाज नहीं हो पाता।
Here answers may be is not in series Goto website for other solution
‘भीड़’ शब्द से देश की बढ़ती जनसंख्या की ओर संकेत है। गरीबी, अशिक्षा, बेरोज़गारी कानून और व्यवस्था का उल्लंघन, भ्रष्टाचार, कुपोषण, दूषित वातावरण आदि अनेक मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। यदि समय रहते इनसे छुटकारा न पाया गया, तो मनुष्य इन समस्याओं में पूरी तरह खो जाएगा।
Here answers may be is not in series Goto website for other solution
यदि सीमित परिवार हो, स्वच्छ जलवायु हो और खाने के लिए भरपूर भोजन सामग्री हो, तो बीमारियों से बचा जा सकता है।
Here answers may be is not in series Goto website for other solution