भीड़ में खोया आदमी Question Answers | Sahitya Sagar Answer Part 3

Complate workbook Question answer by ICSENews.in

ICSE Workbook Solution

(क) यह पंक्ति किसने, किससे कही और क्यों कही?

यह पंक्ति लेखक ने अपने मित्र श्यामलाकांत से कही। जब लेखक अपने मित्र के विवाह में सम्मिलित होने के लिए उनके घर गए तो उन्होंने देखा कि मित्र के छोटे-से दो कमरों वाले मकान में सामान भरा पड़ा है और बच्चों की भीड़ है। वहाँ लेखक का दम घुटने लगा था, इसलिए लेखक ने अपने मित्र से यह बात कही।

Arrow

Here answers may be is not in series Goto website for other solution

(ख) इस प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कौन-सी परेशानी बताई ?

मित्र ने लेखक को अपनी बेबसी के बारे में बताते हुए कहा कि वे इस शहर में दो वर्ष से मकान की तलाश में भटक रहे हैं। पूरे शहर का चक्कर काट-काटकर उनके जूते भी घिस गए हैं, परंतु कोई अच्छा मकान नहीं मिला। अंत में निराश होकर थक कर मकान के नाम पर सिर छिपाने के लिए गली के अंदर यह मकान ले लिया।

Arrow

Here answers may be is not in series Goto website for other solution

(ग) उन दो कमरों में कितने लोग रहते हैं ? उनका विवरण दें।

लेखक के मित्र श्यामलाकांत, उनकी पत्नी, श्यामलाकांत का बड़ा लड़का दीनानाथ, श्यामलाकांत की बड़ी बेटी, जिसका विवाह होने वाला है, एक अन्य बेटा सुमंत, तीन छोटी लड़कियाँ और दो छोटे लड़के। इस प्रकार उन दो कमरों में कुल मिलाकर दस लोग रहते हैं।

Arrow

Here answers may be is not in series Goto website for other solution

(घ) इस पंक्ति से किस समस्या की ओर संकेत किया गया है?

इस पंक्ति में तेज़ी से बढ़ रही जनसंख्या की ओर संकेत है, जिसके कारण सब प्रकार की ज़रूरतों-रोटी, कपड़ा, मकान आदि की माँग में वृद्धि हो रही है। नौकरी की तलाश में लोग गाँवों से शहरों में आकर बसने लगे हैं। वे मकानों की तलाश में भटकते रहते हैं। मकानों की बढ़ती माँग के कारण शहर से दूर-दूर कॉलोनियाँ बनाई जा रही हैं। जनसंख्या के बढ़ने के कारण मकान और खाद्यान्न कम हो रहे हैं।

Arrow

Here answers may be is not in series Goto website for other solution

भीड़ में खोया आदमी Question Answers | Sahitya Sagar Answer

Click on READ MORE buton to read all answer for ICSE Study by ICSENEWS